
सोलनके सीनियर सेकंडरी स्कूल डोल का जुब्बड़ में मंगलवार को आपदा प्रबंधन सप्ताह के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को स्कूल सुरक्षा के तहत आपदा से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें भूकंप, आग, बाढ़, भूस्खलन आदि आपदा के समय बचाव करने के तरीकों को दर्शाया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। स्कूल आपदा प्रबंधन प्रभारी ने छात्रों को विभिन्न तरह की जानकारी प्रदान की। स्कूल प्रिंसिपल बकुल मेहता ने आपदा से बचाव के लिए जानकारी सुरक्षा प्रबंधों के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। ऐसे में आपदा प्रबंधन का ज्ञान होने के कारण हम आपदा से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। इसलिए सभी को आपदा प्रबंधन की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहा। सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल डोल का जुब्बड़ में आयोजित मॉकड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन के समय बचाव के गुर सीखते स्कूली बच्चे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment