Wednesday, April 12, 2017

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हिमाचल की टीम का प्रदर्शन रहा सराहनीय

एनएसएसजमा दो प्रकोष्ठ शिक्षा निर्देशालय के तत्वावधान में सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी हमीरपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल सहित देश के 15 राज्यों के जमा दो, कॉलेज विश्वविद्यालय स्तर के कुल 238 स्वयंसेवियों कार्यक्रम अधिकारियाें ने भाग लिया। इस शिविर के दौरान 20 प्रतियोगिताएं शामिल रही। हिमाचलके स्वयं सेवियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए निबंध लेखन (हिंदी) प्रदर्शनी, लोकनृत्य, लघु नाटिका, वाद्ययंत्र, पारंपरिक परिधान ड्रिल में प्रथम पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ दल का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम अधिकारी सीसे स्कूल भूमति सरोज कुमारी ने सोलन जिला का प्रतिनिधित्व किया। इसमें सोलन जिला के 8 स्वयंसेवियों हितांशु, सौरभ, साक्षी, भारती सीसे स्कूल भूमति श्वेता, शुभम सीसे स्कूल ममलीग, कोमल, भारती सीसे स्कूल विद्यालय चामियां ने भाग लिया। इस शिविर में आयोजन समिति द्वारा प्रिंसिपल सीसे स्कूल भूमति भपेंद्र गुप्ता को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस शिविर का आयोजन राज्य...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment