Wednesday, April 5, 2017

ई-विन व्यवस्था से पता चलेगा दवाओं की एक्सपायरी और स्टॉक का पता

स्वास्थ्यएवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य प्रशिक्षण संस्थान परीमहल शिमला में ई-विन परियोजना के तहत वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ टीकाकरण उपायुक्त डॉ. प्रदीप हलदर ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परीमहल राज्य प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. हरशरन कौर ने की। इस दौरान अधिकारियों को ई-विन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ई-विन के माध्यम से वैक्सीन के बारे में कैसे पता कर सकेंगे यह भी बताया गया। गुणवत्ताहोगी सुनिश्चितः स्वास्थ्यनिदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के प्रति ई-विन के सशक्त माध्यम होगा। प्रदेश में ई-विन शुरू होने से जहां एक ओर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित वैक्सीन भंडारों से एक ही समय में पूरी वैक्सीन की उपलब्धता ऑनलाइन देश से जिला स्तर तक मालूम होगी साथ ही वैक्सीन की गुणवत्ता को भी इस परियोजना के...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment