
छाेटा शिमला लक्ष्मीनारायण मंदिर में कंजकों का पूजन किया ‘आनंदके आनंद भयो जय राजा राम की’,’जय श्री राम चंद्र अवध के दुलारे’, ‘हरि जी मैने आसरा लिया तुम्हारा’ की प्रस्तुतियों से श्री राम मंदिर गूंज उठा। सूद सभा शिमला की ओर से श्री राम नवमीं पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। वहीं, गेट पर बैंड की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर श्री रामचरित मानस पर प्रवचन एवं कथा स्वामी ललित किशोर ने राम की महिमा पर बखान किया। इस दौरान श्री राम भगवान, लक्ष्मण, सीता सहित सभी भगवान की सुंदर पोशाकों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस संसार में राम का नाम ही ऐसा है जिसका जाप करने से सभी दुख दूर होते है। वहीं सुख दुख तो जीवन में आते जाते रहते हैं। उस समय मनुष्य को डगमगाना नहीं चाहिए। रामनवमी के अवसर पर मंदिर में सुबह सात बजे से कार्यक्रम आरंभ हो गए, जो देर रात तक चलते रहे। मंदिर में ठीक 12 बजे राम जन्म उत्सव मनाया गया। सूद सभा के प्रधान संजय सूद और सचिव जोगेंद्र लाल सूद ने सभी श्रद्धालुओं को राम जन्म उत्सव की बधाई। संवाद रंग मंच ग्रुप चंडीगढ़ वाले...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment