Wednesday, April 5, 2017

एनएच-5 के आसपास गांवों में नहीं सार्वजनिक शौचालय

शिमलासे नारकंडा के बीच पड़ने वाले पर्यटक स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों के होने से यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वच्छता का दावा करने वाले प्रशासन ने अभी तक इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया है। कुफरी ,गलु, फागू, भेखलटी, संधू, मतियाना, शिलारू आदि कई गांव ऐसे हैं, जो एनएच पांच पर बसे हुए हैं और यहां से होते हुए पर्यटक नारकंडा, किन्नौर सहित अपर शिमला के पर्यटक स्थलों को जाते आते हैं। इन गांवों में संबंधित पंचायतों को प्रशासन ने शौचालय बनाने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन इनके रख-रखाव, सफाई व्यवस्था आदि में होने वाले खर्च को पंचायतें उठाने के लिए तैयार नहीं हैं। क्योंकि इनकी सफाई करने के लिए कर्मचारियों का मिलना कठिन है, यदि मिल जाए तो उसके वेतन आदि का प्रबंध करने की भी समस्या है। कुफरी में भी शौचालय बनाया है, लेकिन उसके रख-रखाव की योजना नहीं है और पानी की भी समस्या है। इसी प्रकार मतियाना में भी पंचायत की ओर से शौचालय का प्रस्ताव है, लेकिन उसकी देखरेख करने के लिए कोई फंड नहीं है। फागू, भेखलटी, संधू शिलारू आदि में तो सार्वजनिक शौचालय बने ही...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment