
वल्र्डहैरिटेज ट्रैक कालका-शिमला पर इस बार समर सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेन एक माह पहले ही चल पड़ी है। रेलवे वेटिंग सूची में इजाफा होते ही समर विंटन सीजन में यात्रियों के लिए हर वर्ष विशेष ट्रेनें चलाता है। समर सीजन में यह गाडिय़ां मई माह के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू होती थी, लेकिन इस बार समय से पहले गर्मी की दस्तक होने से रेलवे की वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण रेलवे ने डूप्लीकेट शिवालिक स्पेशल रेलगाड़ी शुरू कर दी है ताकि हिमाचल आने वाले और छुकछुक गाड़ी में सफर करने के इच्छुक पर्यटकों को इंतजार करना पड़े। अप-डाउन चलेगी डूप्लीकेट शिवालिक: कालका-शिमलाट्रैक पर प्रतिदिन 10 गाडिय़ां चलती है। इन सभी गाडिय़ों में 7-7 डिब्बे लगे होते हैं। रेलवे ने मंगलवार से 52451 (ए) डूप्लीकेट शिवालिक शुरू कर दी है। यह गाड़ी प्रात: 7 बजे कालका से शिमला के लिए रवाना होगी और दोपहर 12.15 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार शाम 15.50 बजे शिमला से चलेगी और 21.15 बजे कालका स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियोंकी संख्या में हो रही वृद्धि: इससप्ताह लगातार छुट्टियां आने मैदानी क्षेत्रों में...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment