
शिमला | एचपीसीएसे जुड़े एक अन्य मामले में सुनवाई 12 मई के लिए टल गई। एचपीसीए के खिलाफ सरकारी भूमि से सवा चार सौ पेड़ों के कथित अवैध कटान के कारण दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की गुहार को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है मामले के अनुसार धर्मशाला स्थित पेविलियन होटल के निर्माण में सरकारी भूमि से सवा चार सौ पेड़ों के अवैध कटान की बात सामने आई थी। 29 नवंबर 2013 को इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले अनुराग ठाकुर, एचपीसीए के सचिव विशाल मरवाह, एचपीसीए के पीआरओ संजय शर्मा, तात्कालिक तहसीलदार जगदीश राम, वन विभाग के रेंज अधिकारी विधि चंद, तात्कालिक कानूनगो कुलदीप कुमार और तात्कालिक पटवारी जगत राम को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद विशेष न्यायाधीश के समक्ष चालान पेश किया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार यह मामला सिविल नेचर का है परन्तु मुख्यमंत्री कि विशेष दिलचस्पी के चलते मामले को क्रिमिनल बनाया गया है। न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर के समक्ष सुनवाई के लिए लगे मामले में एचपीसीए की ओर कोर्ट को बताया गया कि इस मामले से जुड़ा हुआ ही एक मुख्य...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment