शिमला – कमला नेहरू अस्पताल में इस बार पानी की किल्लत नहीं रहेगी। यहां के लिए अब संजौली से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। यह पाइप लाइन खासतौर पर केएनएच अस्पताल के लिए बिछाई गई है। अभी तक केएनएच में हर गर्मियों में मरीजों और उनके तीमारदारों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था। यहां पर गर्मियों में पानी के टैंकरों से पानी की अतिरिक्त सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब संजौली से पानी की सप्लाई शुरू होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। यह पाइप लाइन करीब 57 लाख रुपए खर्च कर बिछाई गई है। इसके साथ अस्पताल में जल भंडारण टैंक बनाने की भी योजना है। इसके बाद अस्पताल में आने वाली सैकड़ों महिलाओं को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। अस्पताल में 24 घंटे पानी की सप्लाई मिलेगी। अस्पताल में नए भवन का कार्य जोरों पर है। ऐसे में अस्पताल में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ेगी। केएनएच में रोजाना 20 से 25 आपरेशन होते हैं, ऐसे में पानी की जरूरत सबसे ज्यादा लेबर रूम में रहती है। कई बार ऐसी भी नौबत आ चुकी है कि आपरेशन के बाद डाक्टरों को हाथ धोने के लिए भी सीमित पानी से ही गुजारा करना पड़ता था। कमला नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. एलएस चौधरी ने बताया कि नगर निगम की ओर से संजौली से पानी की आपूर्ति को लेकर जो पाइप लाइन की योजना थी उसमें कुछ दिन पहले ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इसमें अस्पताल में पानी की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment