
शिमला| सरकारकी ओर से बंदरों को भगाने और साइंटिफिक किलिंग के लिए टास्क फोर्स के गठन का स्वागत करते हुए किसान सभा ने इसे संगठन और किसानों की ताकत की जीत बताया है। किसान सभा राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के मुताबिक 5 अप्रैल को सचिवालय पर हिमाचल किसान सभा के बैनर तले एकत्र हुए हजारों किसानों के दबाव में सरकार को टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल की रैली में किसानों के छह मुख्य मुद्दों में बंदरों और अन्य जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग भी शामिल थी। तंवर ने कहा कि कायदे से िकलिंग ऑपरेशन सब जगह एक साथ चलना चाहिए ताकि बंदर एक जगह से हटकर दूसरी जगह जाने के बजाए जंगलों में ही वापस जाएं। डॉ. तंवर ने कहा कि सरकार की यह घोषणा चुनावी शिगूफा बन कर रह जाए।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment