Wednesday, April 12, 2017

पुलिस पर पिक एंड चूज के तरीके से चालान करने का आराेप

शिमला | ढलीके पार्षद शैलेंद्र चौहान ने पुलिस पर चालान के नाम पर वाहन मालिकों को तंग करने का आरोप लगाया है। पार्षद का कहना है कि संजौली पुलिस चौकी के बाहर अकसर वाहन खड़े किए जाते हैं, लेकिन पुलिस पिक एवं चूज की नीति अपनाकर कुछ वाहनों के ही चालान करती है। मंगलवार को भी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की। चौकी के बाहर कई वाहन खड़े थे, पर पुलिस ने तीन ही वाहनों के चालान किए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में एसपी शिमला से मिलेंगे और संजौली पुलिस की शिकायत करेंगे। बावजूद इसके पुलिस का रवैया रुका तो आंदोलन किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment