Wednesday, April 12, 2017

चिकित्सा बिल भुगतान पर सीएम से मिलेंगे

पेंशनरोंकी लंबित चिकित्सा बिल के भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश के पेंशनर्स शीघ्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे। इसे लेकर राज्य पेंशनर्स कल्याण संघ ने शिमला में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एचआर वशिष्ठ ने शिमला के बचत भवन में की। बैठक में सभी जिलों के प्रधान, उपप्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान और संघ से जुड़े कई सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले संघ को और अधिक मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया गया। इसके बाद संघ ने निर्णय लिया कि वह अपनी मांगों को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र उन्हें सौंपा जाएगा। इसमें पेंशनरों को दिए जाने वाले चिकित्सा बिल का शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की जाएगी। संघ के महा सचिव हरी चंद गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा बिल का भुगतान हो पाने के कारण पेंशनरों को अपना इलाज करवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र चिकित्सा बिल जारी करने की मांग की। प्रदेश में जिन पेंशनरों की आयु सीमा 65-70-75 वर्ष की हो चुकी है उन्हें सरकार 5-10-15 प्रतिशत...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment