
स्थानीयरीजनल अस्पताल में तैनात एक महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें करने के आरोप को लेकर सदर पुलिस ने अस्पताल के एमओएच के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने करीब एक माह पहले पुलिस अधिकारी के पास घटना की शिकायत की थी। उक्त शिकायतकर्ता महिला कर्मचारी सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में तैनात हैं। महिला का आरोप है कि उक्त अधिकारी उससे काफी समय से अश्लील हरकतें और इशारे करता रहा है। इस मामले की उसने सीएमओ के पास भी शिकायत की थी लेकिन उस पर ज्यादा कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। महिला का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, उसकी काम से जुड़ी फाइलों को भी साइन नहीं करता था उसे मानसिक रूप से भी तंग किया गया। इस मामले में सीएमओ ने भी जांच की है पुलिस ने भी मामला दर्ज होने के बाद अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354 ए(3)509,504,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच जारी एएसपीडाॅ. शिव कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एमओएच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी जांच शुरू कर दी...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment