Wednesday, April 12, 2017

एक्स सोल्जर वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

रामपुर बुशहर | ऑलइंडिया पैरामिलिट्री एक्स सोल्जर वेल्फेयर ऐसोसिएशन रामपुर जोन की बैठक अध्यक्ष ओगम राम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। इसमें पेंशन से संबंधित मु्द्दे संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा सैनिक कल्याण के लिए जो काम किए जा रहे हैं, उन्हें देखते हुए संगठन मजबूत हो रहा है। इससे अधिक से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। यह प्रदेश में एक मात्र ऐसा संगठन है, जो कल्याकारी कार्य के लिए बल मुख्यालय में प्रतिनिधि भेज कर प्रमुख्ता से कार्य कर रहा है। इस मौके पर मोहन सिंह ठाकुर, एनडी बेष्टू, एलआर ठाकुर, राम लाल चौहान, मोहन लाल शर्मा, नरैण ङ्क्षसह मेहता, मोहन लाल नेगी, संसार दास कायथ, साध राम प्रेस सचिव सीआर कौशल आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment