Wednesday, April 5, 2017

बेरोजगारों को भारतीय डाक विभाग में रोजगार का मौका

रामपुर बुशहर – भारतीय डाक विभाग में जल्द ही बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलेगा। विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के विभिन्न पदों की ऑनलाइन भर्ती की जाएगी। इसमें हिमाचल प्रदेश परिमंडल द्वारा प्रदेश भर में 391 और रामपुर डाक मंडल में कुल 39 ग्रामीण डाक सेवकों के पद भरे जाएंगे। रामपुर डाक मंडल के अधीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि रामपुर डाक मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर, आनी उपमंडल, कुमारसैन, ननखड़ी और लाहुल-स्पीति का कुछ क्षेत्र और समूचा किन्नौर जिला के अभ्यर्थी डाक विभाग में रोजगार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होेंने कहा कि रामपुर डाक मंडल के तहत 39 ग्रामीण डाक सेवकों के पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी के लिए पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों तक प्रशिक्षित होना चाहिए। सुरजीत ने बताया कि सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिलाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क जमा करवाने की सुविधा मुख्य डाकघर रामपुर और रिकांगपिओ में उपलब्ध रहेगी।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment