Wednesday, April 12, 2017

उपरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लगाया जाएगा छरमा

वनविभाग और जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कुल्लू के देव सदन में औषधीय पौधे छरमा यानि सीबकथोर्न पर एक दिवसीय कार्यशाला लगी कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग तरुण कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कपूर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में छरमा की बढ़ती मांग को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के चार जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू के उपरी क्षेत्रों में इसकी खेती बड़े पैमाने पर पौधरोपण को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेषकर लाहौल-स्पीति जिले के किसानों को इसके लिए प्रेरित प्रोत्साहित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन विभाग के माध्यम से लाहौल घाटी में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पर मिलेंगे। इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव, अन्य अतिथियों तथा कार्यशाला के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रधान मुख्य अरण्यपाल एसएस नेगी ने बताया...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment