
भरेड़ी | हिमाचलप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन शिमला की ओर से पीजीटी हिंदी के पद के लिए 31 दिसंबर को शिमला, धर्मशाला और मंडी में परीक्षाओं का आयोजन किया था। परीक्षा के चार माह गुजरने के बाद भी रिजल्ट नहीं निकला है, जिससे बेरोजगार परीक्षार्थियों में रोष है। अभ्यर्थियों उनके अभिभावकों शक्ति राम, मंजू, रेखा, अमित, लोकेश, कपिल, मीना, सुजाता, टेक चंद कौशल, बलबीर, दिनेश भाटिया, रूपेश, शिखा, पवन, कुलवंत, संजय, राजू, पुनीत, नीलम, मोनिका, पंकज, रितेश, मनोहर लाल, हंस राज सतीश ने शीघ्र पीजीटी हिंदी का रिजल्ट निकलने की मांग की है। उनका कहना है कि शिमला, धर्मशाला और मंडी में हजारों की राशि खर्च कर परीक्षा देने को पहुंचे थे। इसके बावजूद भी एचपीसीसी शिमला पीजीटी हिंदी का 4 माह बाद भी रिजल्ट नहीं निकला, जिससे अभ्यर्थी परेशान हैं
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment