Wednesday, April 12, 2017

आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला में लोगों ने सीखी जीने की कला

आर्टआॅफ लिविंग द्वारा सोलन मुरारी मार्किट में डीएसएन नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला का संचालन करने संस्था के प्रशिक्षक आनंद राजेंद्रन विशेष रूप से बेंगलुरु से सोलन पहुंचे। कार्यशाला में करीब 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को योग आसन के साथ-साथ गहन ध्यान महत्वपूर्ण योग क्रिया पदम साधना सिखाई गई। प्रशिक्षक आनंद राजेंद्रन ने बताया कि डीएसएन का अर्थ है दिव्य समाज का निर्माण जिसे स्वयं संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने तैयार किया है। कार्यशाला में भाग ले रही मंजू कश्यप ने बताया कि कोर्स करने के बाद गुस्से पर कंट्रोल एवं बहुत सारी एनर्जी सोलन की मुरारी मार्केट में आयोजित आॅर्ट ऑफ लिविंग शिविर में भाग लेते लोग।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment