Wednesday, April 12, 2017

अंडर-21 हॉकी की जूनियर चैंपियनशिप में ऊना को हराकर मंडी बना चैंपियन

सुंदरनगर | कांगड़ामें अंडर-21 हॉकी की जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में मंडी की टीम ने ऊना को हराकर स्टेट चैंपियन का खिताब जीता। मंडी की टीम ने अपने पूल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चंबा को 9-0 से और सेमिफाइनल में हमीरपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मंडी और ऊना की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें ऊना को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मंडी की टीम में हॉकी खेल छात्रावास के 12 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें गगनेश ठाकुर, अमर, दिव्यम, हरीश, सुनीश, विचित्र, डेविड, अरमान, शैजयुल, कमल किशोर, साहिल, सोनू, जय, साहिल, कार्तिक ने शामिल थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र सुंदरनगर के प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने आशा जताई कि बच्चे इसी तरह आगे भी पाठशाला खेल छात्रावास का नाम रोशन करेंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment