Wednesday, December 21, 2016

गेयटी में हुनर दिखाएंगे नौनिहाल

शिमला   —  राजधानी में सर्दियों की छुट्टियों में शहर के बच्चे अपने पसंदीदा विषय में अपना हुनर संवार सकेंगे। बच्चों को यह अवसर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में मंगलवार से शुरू हुई हॉबी कक्षाओं के जरिए प्रदान किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिमला में विंटर सीजन में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए और उन्हें उनके पसंदीदा कार्य में उनके हुनर को तराशने के लिए हॉबी कक्षाओं का आयोजन किया गया है। छुट्टियों का आनंद बच्चे अपनी रुचि की चीजे सीख कर उठा सकें इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग ने ड्रामाटिक सोसायटी के साथ मिलकर इन हॉबी कक्षाओं का आयोजन किया है। इन कक्षाओं में आठ साल से लेकर 16 साल के बच्चे, क्लासिकल नृत्य के साथ-साथ कटेपरंरी नृत्य, पेटिंग और क्राफ्ट के साथ-साथ संगीत की बारीकियां सीख रहे हैं। हॉबी कक्षाओं के लिए विभाग की ओर से आवेदन 19 दिसंबर तक मांगे गए थे। इसके बाद 20 दिसंबर से कक्षाएं प्रत्येक विषय को लेकर शुरू कर दी गई हैं। सभी कोर्सेज के लिए 300 के करीब आवेदन गेयटी थियेटर के पास आए हैं। बच्चों को उस विषय से जुड़ी बारीकियां सिखाने का काम प्रशिक्षुओं द्वारा किया जा रहा है। गेयटी थियेटर में शुरू हुई हॉबी कक्षाओं में म्यूजिक में 25 आवेदन और आर्ट एंड क्राफ्ट में 23 आवेदन आए हैं। अन्य कोर्सेज में आवेदन तय सीटों की संख्या के अनुसार ही आए हैं। ड्रामाटिक सोसायटी गेयटी द्वारा प्रत्येक हॉबी कक्षा के लिए 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसमें से म्यूजिक और आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने इस बार कम रुचि दिखाई है। विभाग द्वारा दो सत्रों में हॉबी कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।हॉबी कक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों को कक्षाएं खत्म होने पर हॉबी कक्षाओं के दौरान क्या-क्या सीखा है इसके प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment