शिमला — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई ने प्रदेश भर में चलते शैक्षणिक अराजकता, शैक्षणिक भ्रष्टाचार, फीस वृद्धि, रूसा में आने वाली तमाम दिक्कतों और छात्र संघ चुनाव बहाली के मुद्दों को लेकर मंगलवार को कालेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन इकाई अध्यक्ष विक्रांत चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इकाई अध्यक्ष विक्रांत चौहान ने आरोप लगाया कि एबीवीपी अपनी सभी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में और संजौली महाविद्यालय में भी हस्ताक्षर अभियान चला रही थी। यह अभियान 17 दिसंबर तक चलाया गया तथा सभी हस्ताक्षर पुस्तिकाओं को जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इसी कड़ी में एबीवीपी संजौली महाविद्यालय इकाई ने उक्त सभी मांगों को पूरा करने के लिए मंगलवार को कालेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरने में इकाई अध्यक्ष विक्रांत चौहान, हिमांशु शर्मा, रजत ठाकुर ,प्रीति मैहता ,कामाक्षी वर्मा, सहर्व सिंह सहित 37 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कोटशेरा में एनएसएस शिविर का आगाज
शिमला – कोटशेरा कालेज में मंगलवार को सातदिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा. राजा राम चौहान द्वारा की गई। प्राचार्य द्वारा एनएसएस वालंटियर्स को शुभकामनाएं देने के साथ शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्य के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अमृत मेहता व कविता पांटा ने छात्रों को सात दिन तक किए जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा रखी व अलग-अलग कमेटियों का गठन भी किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment