Wednesday, December 21, 2016

बधाल में पहाड़ी-पंजाबी गानों पर धमाल

ज्यूरी— वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बधाल पंचायत के प्रधान यशपाल सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले स्कूल प्रबंधन समिति सहित शिक्षक व छात्रों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरानस्कूल के प्रधानाचार्य राजेश परमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसके बाद स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया। छात्रों ने पहाड़ी, किन्नौरी, पंजाबी और फिल्मी गानों में प्रस्तुति देकर उपस्थित जनता का खूब मनोरंजन किया। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दि ईयर क खिताब दसवीं कक्षा की रवीना को दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में दसवीं की कुसुम को पहले और रंधिका को दूसरे, नौवीं कक्षा की रवीना को पहले स्थान और ज्योत्सना को दूसरे, आठवीं की मीनाक्षी को पहले और मोहिनी को दूसरे, सातवीं कक्षा के अश्वनी को पहले, मुनीष को दूसरे, छठी कक्षा की अलिशा को पहले और प्रीति को वार्षिक परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शालू ने पहला और पूजा ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर वर्ग में अलिशा ने पहला और शिवानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बेस्ट हाउस का खिताब शिवाजी हाउस के नाम रहा। बेस्ट सुलेख में सीनियर वर्ग से पूजा, सोनाली खोश, सपना, उमा, अनुप्रिया, डिंपल जूनियर वर्ग में अलिशा, पूजा, ईशांत, प्रीति, रोहित, सरस्वती को और प्रश्नोत्तरी में सपना, रवीना, किरण, रीना, विजय, मनीष, अश्वनी, विशाल और सरस्वती को और खेलकूद के लिए मनीष कुमार और सोनाली खोश को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि प्रधान यशपाल सोनी ने अव्वल रहे सभी छात्रों को बधाई दी। साथ ही कहा कि बधाल स्कूल का दर्जा बढ़ाने के लिए और बधाल में रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य के शुरू करवाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सीपीएस नंद लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने इस समारोह के आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हजार की नकद राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेश सोनी, पंचायत के उपप्रधान प्रेम चंद, बीआरसीसी हेमराज कायथ, एसएमसी प्रधान राम चंद्र मेहता, गुरुदेव मेहता, धर्म देवी मेहता, कृष्णा देवी, पूनम ठाकुर, अनिता, सरस्वती, कल्पना, रुबीना, अनिता, लायक राम नेगी, कुलदीप, प्रकाश और संदीप मेहता मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment