ननखड़़ी –प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा की बेहतरी के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत कुंगलबाल्टी के प्रधान राजेंद्र चौहान व स्कूल प्रबंधन कमेटी ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगलबाल्टी में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे कि पंचायत की जनता में सरकार के प्रति रोष है। अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य खतरे में दिख रहा है पर सरकार द्वारा कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगलबाल्टी में अध्यापकों के आठ पद एक वर्ष से रिक्त चल रहे हैं। इनमें गणित, साइंस, वक्ता इतिहास शास्त्र, वक्ता गणित, डीपी, सहायक अधीक्षक, लिपिक और चपरासी का एक-एक पद खाली पड़ा है। अभिभावकों व पंचायत प्रधान का कहना है कि इस विषय पर कई बार सरकार को अवगत करवाया गया और बार-बार शिक्षा निदेशक सेकेंडरी व सरकार को लिखित रूप में भी दे दिया गया है पर एक वर्ष से अभी तक कोई भी पद नहीं भरा जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान कुंगलबाल्टी व जनता ने सरकार से गुहार लगाई है कि एक वर्ष से कुंगलबाल्टी स्कूल में जो आठ पद रिक्त चल रहे हैं उन्हें जल्द भरा जाए, ताकि बच्चों का भविष्य प्रभावित न हो।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment