Tuesday, December 20, 2016

हरिपुर कालेज ओवरआल बेस्ट

रामपुर बुशहर – भारत स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय रोवर एंड रेंजर मूट के पांच दिवसीय शिविर का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। इस समारोह के समापन अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सबसे पहले रोबर एंड रेंजर ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद कालेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच दिन तक चले इस शिविर में लोक नृत्य, आपदा प्रबंधन, प्रश्नोत्तरी, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, हैंडीक्राफ्ट व अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें प्रदेश के अन्य कालेजों से आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन अच्छा काम कर रही है। समाज को अनुशासन में बनाए रखने में यह बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। यहां पर आया युवा इस तरह के शिविरों में हिस्सा लेकर कई अहम बातें सीखता है। कार्यक्रम के बीच में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, एकल नृत्य सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के बीच में मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरकेएमवी ने पहला व ठियोग कालेज ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि फोक डांस में सोलन कालेज ने पहला व ढलियारा ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हरिपुर कालेज ने पहला, सीमा कालेज ने दूसरा  स्थान हासिल किया। वहीं हैंडीक्राफ्ट में हरिपुर कालेज पहले व सोलन कालेज दूसरे स्थान पर रहा। पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में हरिपुर ने पहला, सीमा कालेज ने दूसरा व कुल्लू ने तीसरा स्थान हासिल किया। शिविर में हरिपुर कालेज को बेस्ट कालेज के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर एसडीएम डा. निपुण जिंदल, डीएसपी सोमदत्त, प्रधानाचार्य डा. एसबी नेगी, किरण ठाकुर, संतोष कुमारी, रोहित ठाकुर, एससी सुप्रिया कंवर, विमला वर्मा, एसटीसी देवकी नंदन मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment