आनी – आनी वाह्य सिराज क्षेत्र में निरमंड खंड के दुर्गम गांव डीम स्थित जमा दो विद्यालय में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डीम पंचायत के प्रधान भाग चंद ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें टोपी,मफलर व बैज पहनाकर सम्मानित किया । मुख्यातिथि प्रधान भाग चंद ने अपने संबोधन में बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और कहा बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य विद्याओं में भी अव्वल रहकर नाम ऊंचा करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छह हजार, एसएमसी प्रधान ने दो हजार तथा प्रधानाचार्य ने दो हजार रुपए की राशि भेंट की। विद्यालय की प्रधानाचार्या जसवंती नेगी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियां गिनाई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, नाटक, एकल गीत,समूह गीत, कथक, डांडिया, फिल्मी नृत्य सहित रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित मेहमानों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार सुनील कुमार व सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कुमारी अरुणा को दिया गया। इसके अलावा खेलकूद में ध्रमेंद्र, कुमारी अनु को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जबकि शिक्षा में छात्रा रीना, दीपा, कृतिका, यशवंत,दलीप कुमार, शालिनी, गीता, अमिशा, हर्षिता, सुभाष, सरस्वती सहित 30 छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम में प्रधान भाग चंद, के साथ प्रधानाचार्य जसवंती नेगी, उप्रपधान ओम प्रकाश, श्याम डोगरा, तृप्ता शर्मा, अविनाश वजीर, बबीताकश्यप,मोहरसिंह,जयपाल,रमेश कुमार, हरनाम सिंह, चुनी लाल, मदन, राम सिंह सहित एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment