Tuesday, December 20, 2016

विंटर सीजन में नहीं सताएगी नेटवर्क समस्या

शिमला  – विंटर सीजन के दौरान जिला शिमला में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को नेटवर्क खराबी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। बीएसएनएल प्रबंधन ने सोमवार को बैठक कर विंटर सीजन के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए और बारिश व बर्फबारी से पहले ही साइटों पर आवश्यक इक्यूमेंट पहुंचने के निर्देश दिए गए। बीएसएनएल मोबाइल सेवा के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि जिला शिमला सहित जिला के जनजातीय क्षेत्रों में विंटर सीजन के दौरान बीएसएनएल उपभोक्ताओं को नेटवर्क खराबी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने जनजातीय क्षेत्रों में 40 बीटीएस सोलर पैनल पर डाले हैं जो विंटर सीजन में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अलावा अन्य साइटों पर भी विंटर सीजन के मद्देनजर जरूरी इक्यूमेंट पहुंचाए जा रहे हैं। जिला शिमला में बीएसएनएल के 444 मोबाइल टावर चल रहे हैं। नए टावर स्थापित होने से उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क सेवा मिल रही है। एमसी सिंह ने कहा कि शिमला के खलीनी और मैहली क्षेत्रों में नए लैंडलाइन कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में उपभोक्ता जल्द 31 दिसंबर से पूर्व लैंडलाइन के लिए आवेदन कर प्लान 49 व प्लान 249 का लाभ उठा सकते हैं। चूंकि बीएसएनएल ने नए लैंडलाइन पर छह माह तक 49 रुपए का मासिक शुल्क और 249 असीमित ब्राडबैंड की योजना चलाई है, जो कि 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment