शिमला – गेयटी थियेटर शिमला में सोमवार को चौपाल स्टूडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज 2016 व 2017 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और पहाड़ी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्तुति से की गई। इसके बाद अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्रों ने कार्यक्रम में पेश की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चौपाल क्षेत्र के विधायक बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की उनके साथ विशेषातिथि के रूप में राजेश रधाइक, सुभाष ठाकुर, सुभाष रपटा, राजेंद्र चौहान ने शिरकत की। समारोह में पहाड़ी गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सरस्वती मां की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मेरी प्रीति जिंटा, रोहड़ू जाणा मेरी आमिये जैसे पहाड़ी गीतों से कार्यक्रम में समां बांधा। इसके बाद रामेश्वर शर्मा ने चुड़ी लागी चांदनी और अन्य पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। अन्य कलाकारों में राहुल शर्मा जो इंडिय आइडल में भाग ले चुके हैँ ने भी पहाड़ी और फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकार गीता भारद्वाज ने अदिया मंगाई जा रे और फिल्मी गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम में देकर दर्शकों का दिल लूटा। वहीं अन्य कलाकारों में राकेश शर्मा ने बेलुए बुरा आया जमाना जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने जहां कार्यक्रम में नाटी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया तो वहीं अन्य प्रस्तुतियां में सोलो डांस, वेस्ट्रन डांस, पंजाबी डांस सहित अन्य डांस की प्रस्तुतियां दी। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर, जहां हर एक प्रस्तुति को सराहा तो वहीं युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अपनी संस्कृति की झलक पेश करते हैं और सभी को एक मंच पर आकर एक साथ अपनी संस्कृति को पेश करने में भी मददगार साबित होते हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment