Tuesday, December 20, 2016

बिना परमिट दौड़ रही टैक्सियां होंगी बंद

NEWSशिमला  – संजौली-आईजीएमसी रोड पर अवैध तौर पर सवारियां ढोने वाले वाहनों पर सोमवार को कार्रवाई की गई है। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने इस दौरान 25 वाहनों के चालान किए और इनसे करीब पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इस दौरान दो वाहनों को जब्त किया गया है। आईजीएमसी से संजौली रोड पर काफी अरसे से टैक्सियां सवारियों को ढोने का काम कर रही हैं।   अधिकारियों के मुताबिक टैक्सियों के लिए स्टेज कैरिज के तौर पर काम करते हुए सवारियां ढोने का काम कर रहीं थीं, जबकि इसके लिए उनको परमिट जारी नहीं किया गया था। इन टैक्सियों को कांट्रेक्ट कैरिज का परमिट मिला हुआ है, वहीं संजौली से आईजीएमसी तक ये टैक्सियां दस-दस रुपए में सवारियां ढो रही हैं। इससे परिवहन निगम को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है,हालांकि परिवहन निगम ने भी इस मार्ग पर अपनी टैक्सियां चला रखी हैं, लेकिन उनमें किराया 20 रुपए निर्धारित किया गया है, वहीं इसके विपरीत निजी टैक्सियां वालों ने दस रुपए का किराया निर्धारित किया है। कम किराए के चलते परिवहन निगम की टैक्सियों को सवारियां ही नहीं मिल पाती, जबकि निजी टैक्सियों में सवारियों की भीड़ लगी रहती है। इसके चलते परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर इन निजी टैक्सियों पर संयुक्त तौर पर कार्रवाई की है। टीम ने सोमवार  को इस मार्ग पर चलने वाली टैक्सियों को जांचा और अवैध रुप से सवारियां ढोने पर 25 टैक्सियों के चालान कर डाले। टीम ने पांच हजार का जुर्माना भी टैक्सि चालकों से वसूला है।  इस दौरान दो वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे। पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने बताया है कि आईजीएमसी-संजौली मार्ग पर परिवहन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तौर पर सवारियां ढोने वाली टैक्सियों पर कार्रवाई  की गई।

पुलिस ने काटे 215 वाहनों के चालान

पुलिस ने ट््रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। जिला में पुलिस ने 215 वाहनों के चालान किए। वाहनों से 35,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है, वहीं सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने  वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 लोगों के चालान किए और उनसे 4700 रुपए का जुर्माना वसूला।

 


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment