Wednesday, December 21, 2016

मौहल, बंजार चर्च के खातों की जांच शुरू

सिधवांचर्च से गिरफ्तार संदिग्ध आविद से पूछताछ करने के लिए एनआईए के अधिकारियों ने कुल्लू में डेरा डाल दिया है और आविद से पूछताछ शुरू कर दी है। एनआईए के अधिकारियों में एएसपी, डीएसपी और एक साइबर स्पेशलिस्ट शामिल है, जिन्होंने आविद की पूछताछ के लिए कुल्लू में डेरा डाल दिया है। इससे पहले सीआईडी और एनआईए का एक अधिकारी पूछताछ कर रहा था, लेकिन मंगलवार को एएसपी, डीएसपी और साइबर स्पेशलिस्ट भी कुल्लू पहुंच गए हैं। इस टीम ने मंगलवार दोपहर बाद एक बजे से आविद से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूछताछ करीब 3 बजे तक चली उसके बाद इस टीम ने दोवारा 4 बजे से पूछताछ शुरू कर दी है। आविद ने इस टीम के पास क्या-क्या राज उगले हैं अधिकारी इसे सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आविद जांच में एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों काे सहयोग दे रहे हैं। उधर, जांच एजेंसी के साइबर स्पेशलिस्ट लैपटॉप और मोबाइल का डॉटा रिकवर करने में जुट गए हैं। आविद ने सीरिया सहित किन किन देशों में किस किस से बात की है इसकाे खंगाला जा रहा है। इसके अलावा जांच में जुटे विभिन्न एजेंसियों के जांच अिधकारियों ने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment