
कुल्लू| एसएफआईजिला कमेटी ने गाहर गांव में 20 हजार दिए। एसएफआई जिला कमेटी ने यह फंड छात्रों, अध्यापक और आम जनता से इकठ्ठा किया। और 20 हजार की राशि गाहर अग्नि पीड़ितो को दी। इसमे साथी गोविंद, आशीष, सुनील, अजय, विशाल आदि साथियों के साथ मिलकर यह राशि प्रदान की। पूर्व जिला सचिव गोविंद ने कहा की एसएफआई छात्र हित में हमेशा से काम करती रही है और हमेशा आम जनता के हित में काम करने के लिए तैयार रहती है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment