Tuesday, December 20, 2016

चरस के साथ कोलकात्ता निवासी िगरफ्तार

कुल्लू | भुंतरपुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके एक दल ने भुंतर के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान चैकिंग के दौरान एक कलकत्ता के व्यक्ति से चरस बरामद की है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि भंुतर पुलिस ने कोलकात्ता के 42 वर्षीय अब्बू वक्कर खान से 400 ग्राम चरस बरामद की है और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment