Tuesday, December 20, 2016

तराशरी के पास 14 स्लीपर के साथ चार लोग गिरफ्तार

कुल्लूमनालीराष्ट्रीय राजमार्ग में तराशरी के पास वन विभाग ने लकड़ी तस्करी के मामले में चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने तराशरी की तरफ से आई एक वैन से 14 स्लीपर बरामद किए है। इस वैन में चालक सहित चार लोग भी सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तराशरी में कुल्लू रेंज ऑफिसर वंदना, ब्लॉक ऑफिसर काइस ब्लॉक देवेंद्र कुमार भंडारी और रायसन वीट गार्ड विजय कुमार नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नाका लगा रखा था। इसी बीच तराशरी की तरह से एक मारुति वैन आई। जब वन विभाग की टीम ने वैन को तलाशी के लिए रोका तो उसमें 14 स्लीपर अवैध तरीके से बरामद किए गए है। वैन में चालक समेत तीन अन्य लोग सवार थे। टीम ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। डीएफओ कुल्लू नीरज चड्डा ने बताया कि इस मामले में खारगन निवासी खेमलाल, मालरू निवासी श्याम चंद, वैची निवासी प्रेम चंद और राजेंद्र निवासी नेपाल को हिरासत में लिया है। इनसे पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि बरामद की गई लकड़ी की कीमत करीब 52382 आंकी गई है। उधर, वन विभाग के...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment