Tuesday, December 20, 2016

रोहतांग दर्रा 30 अप्रैल तक वाहनों के लिए बंद

कुल्लू | अत्यधिकसर्दी और सीमा सड़क संगठन की रिपोर्ट के बाद रोहतांग दर्रे पर 30 अपै्रल 2017 तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश यूनुस ने बताया कि मनाली-रोहतांग मार्ग पर अब गुलाबा से आगे वाहन नहीं जा सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में लाहौल-स्पीति के लिए आवश्यक सप्लाई ले जाने वाले वाहनों लाहौलवासियों के वाहनों को मौसम के रुख के अनुसार ही रोहतांग पार करने की अनुमति दी जाएगी। इन वाहनों को भी केवल दिन में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक ही गुलाबा से आगे जाने की अनुमति होगी। जिलाधीश ने बताया कि मढ़ी स्थित पुलिस चैकी पर तैनात कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि लाहौल की तरफ जाने वाले वाहन तीन बजे से पहले रोहतांग दर्रा पार कर लें। दर्रे के दोनों और मढ़ी कोकसर स्थित बचाव चैकियों से अनुमति लेनी होगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment