Tuesday, December 20, 2016

हॉस्पिटल रोड पर गाड़ी पार्क करने वालों के पुलिस ने काटे चालान

नसीहत के साथ नकेल भी कसी : सूरम ट्रैफिकइंचार्ज सूरम सिंह ने कहा कि पुलिस समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक भी करती है। जब वाहन चालक यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं तो उनके चालान भी काटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल मार्ग के नो पार्किंग जोन घोषित होने पर पुलिस ने लोगों सहित वाहन चालकों और दुकानदारों को जागरूक किया है। नो पार्किंग जोन घोषित होने के बारे में लोगों को जागरूक करते ट्रैफिक इंचार्ज सूरम सिंह। संतोष कुमार | नालागढ़ नालागढ़शहर के रोपड़ चौक से हॉस्पिटल मार्ग पर किसी ने अपना वाहन पार्क कर दिया तो उसका चालान पक्का कटेगा। अब एमवी एक्ट की धारा 115 और 117 का यहां सीधा उल्लंघन होगा। हॉस्पिटल रोड को जिला प्रशासन के आदेशों के तहत नो पार्किंग जोन घोषित किया हुआ है और पुलिस इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए जहां बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को तुरंत चालान काट रही है। वहीं लोगों सहित वाहन चालकों और दुकानदारों को भी जागरूक बनाने में जुटी हुई है। ट्रैफिक पुलिस टीम जहां इस मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालान काट रही है, वहीं लोगों सहित...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment