
नालागढ़विकास मंच परिषद के जनप्रतिनिधियों को एक बार फिर जनता के समक्ष रूबरू करवाएगी। नगर निकाय चुनाव के दौरान नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करने वाली नालागढ़ विकास मंच परिषद गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर अब समीक्षा बैठक का आयोजन करेगी। इसमें जनप्रतिनिधियों से लोग सीधे तौर पर संवाद करेंगे। समीक्षा बैठकों में जनप्रतिनिधि उपलब्धियों का वर्णन कर भावी योजनाएं जनता के समक्ष रखेंगे। जनता भी उनके समक्ष समस्याओं एवं मांगों को उठाएगी। ये निर्णय नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। मंच के अध्यक्ष नरेश घई ने कहा कि नुक्कड़ सभाओं के दौरान तत्कालीन प्रत्याशियों से उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछा गया था और अब एक वर्ष परिषद के गठन का हो गया है, जिस पर अब समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी पार्षदों को एक मंच पर एकत्रित करके जनता से इन्हें रूबरू करवाया जाएगा। नरेश घई ने कहा कि बैठक में अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर जनता को हो रही परेशानी पर चर्चा की गई, जिस पर सरकार से मांग की गई कि नालागढ़ में स्त्री रोग...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment