Tuesday, December 20, 2016

रात्रि ठहराव के लिए बनेगी धर्मशाला

शहरमें रात्रि ठहराव के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। नालागढ़ में जल्द ही धर्मशाला का परिषद निर्माण करेगी। अस्पताल और बस स्टैंड के समीप धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों और दूरदराज क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को ठहरने के लिए उपयुक्त स्थल मुहैया हो सकेगा। शहर के बीचों-बीच बनने वाली धर्मशाला से बस लेने वाले और दूरदराज से आने वाले लोगों को रात्रि ठहराव के लिए धर्मशाला बहुत उपयोगी साबित होगी। धर्मशाला को ऐसे स्थल पर बनाया जा रहा है, जहां अस्पताल और बस अड्डा इसके मध्य में पड़ता है। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि जल्द ही धर्मशाला के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में शहरी विकास विभाग से बात हो चुकी है। निश्चित रूप से इस धर्मशाला से लोगों को सहुलियत मिलेगी, वहीं परिषद को भी आय में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश को 2003 में मिले औद्योगिक पैकेज के बाद औद्योगिकरण के साथ कामगारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। क्षेत्र में प्रवासी कामगारों सहित हिमाचल के कोने कोने से...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment