
कार्यशाला में हिस्सा लेते प्रतिभागी। सोलन | डाइटसोलन में सोमवार को डीपीई के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इसका शुभारंभ इंचार्ज केएल शर्मा ने किया। कार्यशाला में जिला भर के विभिन्न स्कूलों के 32 डीपीई हिस्सा ले रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के माध्यम से बच्चों काे योगा की बारीकियों और फायदों से अवगत करवाना है। योगा के माध्यम से बच्चों में एकाग्रता और पढ़ाई में रुचि बढ़ाना है। कार्यशाला के पहले दिन आर्ट आॅफ लिविंग के यूथ कोऑर्डीनेटर पुनीत कपूर ने प्रतिभागियों को याेग, मन, स्मरण शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment