
सिल्बसंस्थान ने पांच दिन तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के बीबीए, बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी और बॉटनी विभाग के छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम की प्रतिस्पर्धाएं हुई। कैरम के महिला एकल मुकाबले में सोनल और डबल में कमलेश और शामली ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग के एकल में संजीव कुमार और डबल में अभिषेक और दीपक विजयी रहे। शतरंज में पम्मी और दीपक ने एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया। टेबल टेनिस के एकल मुकाबले में सूरज भूषाल और साक्षी जरयाल विजयी रहे। युगल मुकाबले में शिवम और विवेक और साक्षी चौहान और साक्षी जरयाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बेडमिंटन मुकाबले में कमलेश और प्रकाश ने महिला और पुरुष मुकाबलों में स्वर्ण पदक झटके। क्रिकेट में विभागों की आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में बीबीए की टीम ने बॉटनी की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अंशुल को मैन ऑफ मैच, उदय को मैन ऑफ सीरिज और सूरज भूषाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में संस्थान के...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment