
कार्यक्रम में डांस करती महिलाएं। सोलन | क्रिसमसऔर न्यू ईयर के वेल्कम को लेकर सोलन में युवतियों और महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।ं इसमें डांस, फैंसी ड्रेस, पेंटिंग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का आयोजन मोनिका बंसल और रेणु ने किया। डांस प्रतियोगिता में मुस्कान, रेणु, रूपाली अव्वल रही। बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान, नव्या, कानिक और निकन्या ने बाजी मारी। इसी तरह फैंसी ड्रेस में कार्तिक, निकुंज और सोनिया क्रम से अव्वल रही। इस अवसर पर मोनिका बंसल, रेणु शर्मा, कमला बंसल, पम्मी वर्मा, सरिता, किरण, नीतू, मीनू, शिवानी, ऊषा, दीपा, रैना, नीलम, रूपाली, राइंद्र, मोनिका और संगीता भी मौजूद रही।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment