शिमला — बीसीएस में तारा माता मंदिर के पास पार्क में शरारती तत्त्वों ने दो कारों व एक वाटर टैंकर को निशाना बनाया। यहां पर शरारती तत्त्वों ने दो कारों के अगले-पिछले व साइड के शीशे तोड़े, वहीं वाटर टैंकर का अगला शीशा भी तोड़ डाला। बीसीएस के तारामाता मंदिर के समीप अज्ञात शरारती तत्त्वों द्वारा सोमवार रात को इस घटना को अंजाम दिया गया । गाडि़यों के शीशे तोड़ने की घटना को लेकर कार मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिमला में गाडि़यों के शीशे तोड़ने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी संजौली व कैथू और ताराहाल के पास शरारती तत्त्वों द्वारा कई बार गाडि़यों के शीशे तोड़े जा चुके हैं, लेकिन ऐसे शरारती तत्त्व कभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल बीसीएस में तारा माता मंदिर के पास पार्क में शरारती तत्त्वों ने दो कारों व एक वाटर टैंकर को निशाना बनाया। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए , ताकि शरारती तत्त्वों पर काबू पाया जा सके। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गाडि़यों के शीशे तोड़ने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मारपीट पर केस दर्ज
शिमला- टुटू निवासी नरेंद्र कुमार ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है कि 18 दिसंबर की रात 8ः15 बजे के करीब उनकी बहन ने अजय, संजय, कमलेश और रीना के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने उक्त स्थल से खुद को बचाकर भागने का प्रयास किया, तो उन्होंने उसे पकड़कर फिर से पिटाई की। पुलिस ने नरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महावीर घाटी में तेंदुए ने डराए लोग
शिमला — संकट मोचन मंदिर के साथ लगती महावीर घाटी (चमरोग) में स्थानीय लोग तेंदुए के खौफ में है। पिछले कई दिनों से शाम ढलते ही तेंदुए के निकलने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी रंजना शर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ महावीर घाटी में घूम रही है, जिसके चलते शाम के वक्त लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में तेंदुए का इतना खौफ है कि लोग शाम के वक्त अकेले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए और तेंदुए को पकड़ा जाए।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment