Wednesday, December 21, 2016

नगर निगम अधिकारियों ने लोअर बाजार का लिया जायजा

शिमला  —  नगर निगम की तहबाजारी शाखा द्वारा मंगलवार को लोअर बाजार क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया, मगर तहबाजारी शाखा के हाथ कोई तहबाजारी नहीं लग पाया। लोअर बाजार में तहबाजारी व ओवर हैगिंग करने वाले दुकानदार निगम के लिए सिर दर्द बनते जा रहे हैं। शहर के लोअर बाजार में रोजाना तहबाजारी सजी होती है, वहीं दुकानदारों द्वारा भी दुकानों के बाहर सामान सजाया जाता है, मगर नगर निगम तहबाजारी की टीम के निरीक्षण पर निकलते ही सड़कें खाली हो जाती हैं और निगम टीम के लौटते ही फिर से सड़कों पर तहबाजारी सज जाती है। निगम तहबाजारी शाखा के साथ-साथ उक्त समस्या शहरवासियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है। सड़कों पर तहबाजारियों द्वारा सामान सजाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लोग उक्त समस्या के स्थायी समाधान की मांग उठा रहे हैं। निगम के तहबाजारी इंस्पेक्टर ओपी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को लोअर बाजार में निरीक्षण किया, मगर तहबाजारी निरीक्षण से पहले सामान लपेट कर फरार हो गए थे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment