
कुल्लूमेंठंड के प्रकोप से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि भूतनाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हेड कॉन्स्टेबल बृज भूषण के नेतृत्व में भूतनाथ मंदिर के पास पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यक्ति के मौत का कारण ठंड का प्रकोप लग रहा है और पुलिस व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा रही है। इसकी रिपोर्ट से इसका पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नेपाल निवासी तेज बहादुर के रूप में हुई है और इसकी उमर करीब 50 साल के आसपास है। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पाया कि उक्त व्यक्ति भूतनाथ मंदिर में ही काफी समय से शरण लिए हुए था।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment