Tuesday, December 20, 2016

अग्नि प्रभाविताें की होगी हर संभव सहायता

कुल्लू| लगघाटीके सूमा गांव में आगजनी से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। मनाली के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। अपने पिता के नाम पर गठित ठाकुर कुंज लाल, दामोदरी ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आगजनी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया। हाल ही में आगजनी की घटना से सूमा गांव में लाखों की संपत्ति स्वाह हो गई थी। मनाली के विधायक तथा मंडलगढ़ वार्ड से जिप सदस्य मंजरी नेगी ने सूमा पहुंच कर प्रभावित परिवारों को जहां सांत्वना दी। वहीं, आग से हुए नुकसान की भी प्रभावितों से लिस्ट मांगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment