Wednesday, December 21, 2016

ग्रामीण क्षेत्रों में खोलो बैंकों की शाखाएं

शिमला  —  सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कैशलैस प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला जिला में बैंकों को सृजनात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैशलैस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। वह मंगलवार को बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा डिजिटल आर्थिकी और कैशलैस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए तथा इस बारे में समुचित जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इससे आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। बैंकों में लेनदेन की प्रक्रिया को अब और सुविधाजनक बनाया जा रहा है, ताकि कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा दिया जा सके। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि बैंकों को स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए समयबद्ध प्रयास करने चाहिए तथा उन्हें सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने निजी बैंकों को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में वह अपनी अधिक से अधिक शाखाएं खोलें। उन्होंने कहा कि जिला में बैंकों की नई शाखाएं खोलने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति ने बैंकों को सीडी रेशो में और सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बैंक स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के सभी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन  द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला को कैशलैस बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही सभी विकास खंडों में एक-एक पंचायत चिहिन्त कर उन्हें कैशलैस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

संजौली में पोषाहार पर बंटेगा ज्ञान

शिमला- केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत सामुदायिक खाद्य एवं पोषाहार विस्तार इकाई, शिमला तथा पवन सोनी प्रधानाचार्य के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली में मंगलवार को पांच दिवसीय फल एवं सब्जी परीरक्षण और पोषाहार शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कायक्रम दो सत्रों में चलेगा।  कार्यक्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति की 30 किशोरियां प्रथम सत्र में तथा सामान्य वर्ग की 30 किशोरियां दूसरे सत्र में भाग ले रही हैं।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment