Wednesday, December 21, 2016

बागबानों के बागीचे कटने में भाजपा का हाथ

रोहड़ू— प्रदेश के सेब बहुल क्षेत्रों में आज हो रहा सेब कटान और अवैध भूमि से कब्जा हटाने की जो मुहिम चली है, इसके लिए कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा की ओर से तैयार उस नीति का परिणाम है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसे उस समय शुरू किया था, जब 2002 में भाजपा सरकार ने 50 रुपए के फार्म में लोगों से यह शपथ पत्र तैयार करवाए थे, जिसमें सरकारी भूमि पर कब्जा बागबानों से भरवाया गया और भाजपा ने आश्वासन भी दिया कि उनकी शपथ पत्र में लिखाई गई भूमि पर उन्हें मालिकाना हक दिलाया जाएगा। प्रदेश की भोलीभाली जनता सरकार के बहकावे में आई और हजारों बागबान इस मुहिम का हिस्सा बनें। रोहड़ू के सर्किट हाउस में मंगलवार को रोहड़ू ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नीति 2002 में यदि सही तरीके से लागू होती तो आज इस समस्या का सामना बागबानों को कभी नहीं करना पड़ता। इससे पूर्व भी भाजपा ने कई बार बागबानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के कार्यकाल में सेब पर समर्थन मूल्य को लेकर बागबानों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था और भाजपा सरकार ने दमन करने के लिए बागबानों पर लाठियां बरसाईं और तीन बागबान सरकार की इस मुहिम के कारण शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार रोहड़ू को क्षेत्रवाद पर बांटने की भी नाकाम कोशिश कर रही है। भाजपा कार्यकाल में ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू सड़क का कार्य पांच साल के दौरान धीमी गति से चला, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह सड़क अब बनकर तैयार होने वाली है। सड़क का शिलान्यास हुल्ली में किया गया, जबकि शिलान्यास ठियोग में होना था, यह सब अपने चहेते मंत्री नरेंद्र बरागटा को फायदा पुहंचाने के लिए किया गया। इस अवसर पर रवि रावत, हैप्पी मेहता, राकेश नेगी, रौनि चौहान, बीरबल नेगी, संदीप रंजन, रविंद्र ठाकुर, नरेंद्र पाल बिट्टू, दीपक पांजटा, सतपाल गोल्डी, जिशन लाल, राकेश कुल्ला सहित कई युकां पदाधिकारी मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment