बीसीएस में तारा माता मंदिर पास तीन गाड़ियों के शीशे तोड़े

शिमला| बीसीएसमें शरारती तत्वों ने तीन गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। गाड़ियां बीसीएस में तारा माता मंदिर के पास खड़ी थी। सोमवार रात शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया। एक गाड़ी मालिक राजू ने न्यू शिमला पुलिस थाना में शिकायत की है। शिमला में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे की यह पहली घटना नहीं है। संजौली, कैथू, ताराहॉल के पास शरारती तत्वों गाड़ियों के शीशे तोड़कर लोगों का हजारों रुपए का नुकसान कर चुके हैं, लेकिन वे कभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि तारा माता मंदिर के पास गाड़ियों के शीशे तोड़ने की शिकायत आई है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews