क्लर्क पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप

क्लर्क पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप शिमला| डेंटलकॉलेज शिमला के छात्रों ने कॉलेज में कार्यरत क्लर्क पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कॉलेज के पूर्व छात्र अनिल अजटा का आरोप है कि क्लर्क छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करता और उन्हें डराता धमकता है। अनिल अजटा ने बताया कि जब इसका छात्र विरोध करते हैं तो क्लर्क का कहता है कि वह पिछले 16 सालों से यहां कार्य कर रहा हूं। कोई भी उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर कालेज के प्रधानाचार्य को भी ज्ञापन सौंपा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं सचिव को भी समस्या को लिखित रूप से अवगत करवाया है। छात्रों का कहना है कि अगर समय से इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी छात्र आंदोलन करेंगे। कॉलेज के छात्र शीतल गुप्ता, अनिल, अलका, नेहा, शिवांगी, दीपिका, सलूनी, पुषपिंदर कौर, निधि, तमन्ना , कनिका, आयुषि, पूनम, प्रतीक्षा धीमान, प्रियंका सिंह, साहिबा डडवाल, इंदू ठाकुर, रोहित पठानिया, विकास मेहरा, आशादीप, रचना कश्यप, श्वेता ने कॉलेज...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews