
गोलजमालामें युवा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार वर्ग में मलाहला, जबकि 65 किलोग्राम वर्ग में शास्त्री अकादमी की टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। 45 किग्रा वर्ग का फाइनल शिव मंदिर मलाहला और कैथल के बीच हुआ। मलाहला विजेता और कैथल की टीम उपविजेता बनी। 65 किग्रा में शास्त्री अकादमी और नंदलाल स्टेडियम रोहतक के मध्य खिताबी भिड़ंत हुई। इसमें शास्त्री अकादमी की टीम विजेता और नंदलाल स्टेडियम की टीम उपविजेता बनी। समापन समारोह में कामगार वेल्फेयर बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। बावा हरदीप ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं, उन्हें मंच मिलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर पढ़ाई और खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment