
राज्य भर के 24 कॉलेजों के 551 रोवर्स एंड रेंजर्स जुटे भास्करन्यूज | रामपुरबुशहर पीजीकॉलेज रामपुर में स्काउट्स एंड गाइड का राज्य स्तरीय रोवर्ज एंड रेंजर्स का पांच दिवसीय मूट सोमवार को कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकर भगत नेगी, संयुक्त सचिव किरण ठाकुर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमारी, सहायक संगठन आयुक्त रोहित ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त देवकी नंदन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने रोवर्ज और रेंजर्स के कार्यों की सराहना की और आह्वान किया कि समाज को अनुशासन शील बनाए। उन्होंने कहा कि यहां पर आया युवा इस तरह के शिविरों में हिस्सा लेकर कई अहम बातें सीखता है। पांचदिन चला यह शििवर पांचदिन तक चले इस शिविर में लोक नृत्य, आपदा प्रबंधन, प्रश्नोतरी, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, हैंडीक्राफ्ट अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के अन्य कालेजों से आए बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बीच में रंगारंग...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment