
रापमुरके रचोली में शुक्रवार राम रतन से मारपीट का मामला गर्मा गया है। सोमवार को सैकड़ों ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने इस मारपीट मामले में ब्लॉक समीति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम डॉ निपुण जिंदल से मिले। तुरंतकार्रवाई की मांग इसदौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजा है। इसमें मांग की गई है कि अध्यक्ष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। ब्राह्मण सभा रामपुर इसमें दो टूक शब्दों में कहा गया है कि अगर दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई तो रामपुर थाना और एसडीएम कार्यालय को घेराव करेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को रचोली में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इसमें रामर| बूरी तरह से घायल हो गया। रामर| का आरोप है कि उन्हे मारने वालों में बीडीसी अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे। अन्य 15-20 के करीब लोग शामिल थे। रामर| का यह भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस आरोपी अध्यक्ष का साथ दे रही है। लगायागया अाराेप निराधार है : वहीं,राजेंद्र ठाकुर,बीडीसी अध्यक्ष रामपुर बुशहर ने कहा कि मैं गत शुक्रवार को रचोली...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment