Tuesday, December 20, 2016

बागवानों को दिए सेब उत्पादन के टिप्स

राज्यके सेब उत्पादक क्षेत्रों में लंबे समय से पड़ रहे सूखे को देखते हुए बागवानी विभाग ने बागवानों को समय रहते बगीचों के उचित प्रबंधन के टिप्स दिए। सूखे को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र रोहड़ू बागवानी विभाग रामपुर के संयुक्त तत्वावधान से गोपालपूर पंचायत में एक दिवसीय सेब के पौधों की कांटछाट पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र रोहड़ू के प्रभारी डॉ. नरेंद्र कायथ कृषि विकास अधिकारी डॉ. अश्वनी चौहान मौजूद रहे। इसमें डॉ. कायथ ने सबसे पहले ग्रामीणों को सेब के उन्नत पौधों के बारे में जानकारी दी। जब भी कोई भी बागवान अपने बगीचों में नए सेब के पौधे लगाता है, तो उसकी गुणवत्ता के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त कर लें। वहीं, उन्होंने सेब के पौधों मे कब और कैसे कांट-छांट करनी चाहिए। इस बारे में उपस्थित बागवानों किसानों को जानकारी दी। उद्यान विकास अधिकारी डॉ. अश्वनी चौहान ने उपस्थित बागवानों को बगीचों के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। गोपालपूर में कृषि विज्ञान केंद्र बागवानी विभाग रामपुर के अधिकारी जानकारी देते हुए।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment